देशभक्ति के साथ मनाया गया आजादी का जश्न

0
255
आजादी का महापर्व स्वतंत्रता दिवस देष भर के साथ साथ जनपद बिजनौर में भी धूमधाम और देषभक्ति के साथ मनाया गया, 73वें स्वाधीनता दिवस पर जिलाधिकारी रमाकांत पांडेय ने कलैक्ट्रेट में तिरंगा फहराया, इस मौके पर जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता सैनानियों को षाल ओढ़ाकर सम्मानित किया, और देष के अमर षहीदो को श्रद्धाजंलि अर्पित की, स्वाधीनता के पर्व पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये,
शेरकोट के मुस्लिम फंड गल्र्स इंटर कालेज में मौलाना अबैदुल्लाह सचिव नसीम अहमद, और मुस्लिम फंड के सदस्यो ने ध्वजारोहण किया वहीं मुस्लिम फंड मदरसा इस्लामियां में भी ध्वजारोहण कर आजादी का जष्न मनाया गया
स्येाहारा में भी विभिन्न सरकारी संस्थाओं और स्कूल कालेजो में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया, स्योहारा डिग्री कालेज में नूरपुर विधायक नईम उल हसन, चैधरी रिजवान मसूद, नययर चैधरी, नासिर चैधरी, प्राचार्य डा. एके अग्रवाल तारिक जैदी ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया,
एमक्यू इंटर कालेज में कालेज प्रबंधक वकील अहमद और प्रधानाचार्य इषरत सिद्दीकी ने ध्वजारोण किया,
उत्तरप्रदेष उद्योग व्यापार मडल कार्यालय पर व्यापारी नेता अरूण वर्मा ने ध्वजारोहण कर बच्चो को मिठाई वितरित की
गन्ना समिति में सचिव नरेष कुमार जावेद षम्स ने तिरंगा को सलामी दी
स्योहारा में थानाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह आजादी और रक्षाबंधन की खुषी कुश्ठ आश्रम में रह रहे लोगो के साथ साझा की, थानाध्यक्ष ने कुश्ठ आश्रम पहंुचकर लोगो को फल और मिठाईयां वितरित की
स्योहारा नगरपालिका में भी आजादी जष्न धूमधाम के साथ मनाया गया, नगरपालिका अधिषासी अधिकारी ने पालिका टीम के साथ फव्वारा चैक पर दीप जलाकर शहीदों को याद किया
नजीबाबाद मेें एसडीएम उमेष कुमार मिश्र ने तहसील में ध्वजारोहण किया वहीं
सरकारी कार्यालयो, स्कूल कालेजो के साथ साथ मदरसो में भी ध्वजारोहण किया गया, मदरसो में तिरंगे को सलामी दी गई, साथ ही सामूहिक राश्ट्रगान भी किया गया, इस दौरान मदरसो में भारत माता जिंदाबाद और देषभक्ति के ओत प्रोत नारे भी गूंजे, दूसरे स्कूलो की तरह मदरसे के बच्चो ने भी देषभक्ति आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति कर आजादी का जष्न मनाया