दारोगा का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित

0
260
चंदौसी में एक दारोगा का रिश्वत लेते वीडियों वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने त्वरित कार्यवाही की है, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने आरोपी दारोगा को तत्काल प्रभाव के चलते निलंबित कर दिया है और दारोगा के खिलाफ अग्रिम कार्यवाही की जा रही है वायरल वीडियो में दारोगा कुछ लोगो के साथ एक पानी के बोतल से कुछ पीते और खाते नज़र आ रहे है खाने पीने के दौरान ही दारोगा की कुछ लोगो से बातचीत भी चल रही है। इसी बीच एक षख्स दारोगा को 500-500 के कुछ नोट गिनकर देता है जिसके दारोगा अपनी जेब में रख लेता है आरोप है कि दारोगा ने रिष्वत के साथ चिकन मटन और षराब की भी डिमांड की, दावा किया जा रहा है कि रिश्वत, चिकन मटन और षराब मांगने के ऑडियो भी है पीड़ित ने आरोपी दारोगा के खिलाफ पुलिस अधीक्षक और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर भी शिकायत की है फिलहाल पुलिस ने दारोगा को निलंबित कर दिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है