तेज बारिश होने से घरों में भरा पानी

0
308

नजीबाबाद में  तेज बारिश होने से भरा पानी आम जीवन अस्त.व्यस्त दरअसल नजीबाबाद के कई मोहल्लों में सुबह से मूसलाधार तेज बारिश होने से घरों में पानी भर गया व रास्तों में भी पानी इकट्ठा हो गया जिससे आम जीवन अस्त व्यस्त हो गया बताते चलें नजीबाबाद में आज सुबह से ही तेज बारिश हो रही थी जिससे नजीबाबाद के कई मोहल्लों में पानी की निकासी ना होने की वजह से घरों के अंदर पानी भर गया जिसकी वजह से बहुत लोगों का काफी नुकसान हुआ है एक किराना की दुकान करने वाले शकील ने बताया उसकी दुकान मोहल्ला मुगलूशाह स्थित है दुकान में पानी आने से खाद्य सामग्री कच्चे चावल बेसन मैदा आटा चीनी में पानी भरने से बहुत बड़ा नुकसान हुआ है वही मोहल्ला रमपुरा निवासीयो ने बताया कि कल ही किसानों ने अपने खेतों में बीज डाले थे आज तेज बारिश होने की वजह से खेतों में काफी नुकसान हुआ है जिससे किसान परेशान  है नागरिकों ने कहा पहाड़ों पर तेज बारिश होने की वजह से मालन नदी उफान पर है नदी के आसपास रहने वाले लोगों के घरों में पानी भर गया है वह रोड पर भी पानी इकट्ठा हो गया है हालांकि नगर पालिका नजीबाबाद की ओर से पानी निकासी के लिए मोहल्ला  मुगलुशाह अजमल खान रोड पर जनरेटर लगाकर पानी निकासी का कार्य किया जा रहा है जिससे बड़ी मात्रा में पानी की निकासी हुई है लोगों का घरेलू सामान घरों में पानी आने से खराब हो गया है