डीएसएम ने उपलब्ध कराई खाद्य सामग्री—मास्क

0
251

कोरोना वायरस को देखते हुए जारी लाॅकडाउन के दौरान भी बाहरी इलाको से मजदूरो का पलायन जा रही, दूसरे प्रदेशो से अपने घरो को रवाना होने के लिये हमारे जिले में भी भारी तादात में मजदूर वर्ग के लोग पहुंच रहे है जिन्हे बसो की मदद से उनके गंतव्यो तक रवाना किया जा रहा है धामपुर के नगीना चैराहे पर पलायन कर आये मजदूरो की भारी भीड़ देखने को मिली, एसडीएम धीरेन्द्र कुमार सिंह और परिवहन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुचकर लोगो उनके घरो तक पहुंचाने की व्यवस्था की, इस दौरान मजदूरो के खाने पीने का भी खास इंतजाम रहा, नगर की तमाम समाजिक संस्थायें इन लोगो के पाने पीने और चाय नाश्ते का सामान लेकर दिन भरे डटे रहे, इस मौके पर धामपुर षुगर मिल के फैक्ट्री मैनेजर विजय गुप्ता भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे , उन्होने लोगो की सहूलियत के लिये धामपुर शुगर मिल की तरह से खाने के पैकेट, मास्क और पानी की बोतले उपजिलाधिकारी धीरेन्द्र कुमार सिंह को सौंपी, फैक्ट्री मैनेजर विजय गुप्ता ने बताया कि लाॅकडाउन के दौरान षुगर मिल में भी रोजाना भारी संख्या में किसान भाई और कर्मचारी आते है कोरोना वायरस से बचाव के लिये उनकी भी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है