डाक्टर्स ने खिचड़ी चिकित्सा पद्धति को लेकर किया प्रदर्शन

0
272
मुरादाबाद में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के डाॅक्टर्स ने खिचड़ी चिकित्सा पद्धति का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा, दरअसल सरकार ने आर्युवेदिक डाॅक्टर्स को एक सर्टिफिकेट कोर्स करने के बाद सर्जरी करने का अधिकार देने की बात कही है जिसके विरोध को लेकर देश भर के एमबीबीएम डाक्टर्स ने विरोध प्रदर्शन करते हुए 24 घण्टे प्राइवेट ओपीडी बंद करने की बात कही, मुरादाबाद में आईएमए संगठन से जुड़े डाॅक्टर्स हाॅल में एकत्र हुए और विचार गोष्ठी कर जुलूस निकालते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे, और हाथों में ‘‘खिचड़ी चिकित्सा पद्धति स्वीकार नही’’ के बैनर लेकर प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा, प्रदशन करने वालों में डाॅ प्रीति गुप्ता ने कहा कि एक सर्जन को सर्जरी करने में 10 12 साल लग जाते हैं और सरकार ने एक छोटा सा कोर्स करके आर्युवेदिक डाॅक्टर्स को उनके साथ लाकर खड़ा कर दिया है, जिसके विरोध को लेकर प्रदर्शन किया गया है।