टीकाकरण के बाद मासूम बच्चे की मौत

0
253
बिजनौर में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा टीकाकरण करने के बाद एक मासूम बच्चे की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। बिजनौर जनपद के किरतपुर थाना क्षेत्र के गांव भोजपुर के रहने वाले अमित कुमार ने बताया कि बीते दिन गांव में आई स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा उनके 5 माह के बेटे को पंेटा  2 ओरल का टीका लगाया गया था। परिजनों का आरोप है कि कुछ घंटे के बाद ही बच्चे की हालत बिगड़ गई जिसके बाद देर रात बच्चे की मौत हो गई। मृतक बच्चे के पिता ने स्वास्थ्य विभाग की एएनएम सुमनलता पर बच्चे की मौत का आरोप लगाया। उधर स्वास्थ्य विभाग द्वारा मृतक बच्चे का पोस्टमार्टम कराया गया।
इस घटना को लेकर स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ विजय यादव ने बताया कि कल स्वास्थ्य विभाग द्वारा बच्चे को पेंटा 2 ओरल का टीका लगाया गया था। बाद में बच्चे को डायरिया होने के कारण उल्टी दस्त आना शुरू हो गये जिसके बाद उसकी मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा घटना की जांच कराई जा रही है।