झूठी शिकायत करने वाले शिकायतकर्ता पर कार्यवाही

0
324

 

 

चांदपुर क्षेत्र में एक राशन डीलर के खिलाफ शिकायत करना और उसके बाद शिकायत वापिस लेना एक शिकायतकर्ता को उस वक्त भारी पड़ गया जब क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी महेश गौतम ने झूठी शिकायत करने वाले शिकायतकर्ता के खिलाफ ही कार्यवाही कर डाली, दरअसल आमतौर पर गांव की राजनीति आपसी द्वेश के चलते राशन डीलरो के खिलाफ झूठी शिकायतों के मामले देखने को मिलते रहते है ऐसा ही एक मामला चांदपुर के शादीपुर से सामने आया है जहां गांव के मोन्टू नामक शख्स ने पहले तो राशन डीलर के खिलाफ राशन वितरण न करने की शिकायत की और जब शिकायत पर पूर्ति विभाग की टीम ने डीलर के खिलाफ कार्यवाही कर दी तो शिकायतकर्ता ही अपनी शिकायत वापिस लेने पूर्ति विभाग के दफ़्तर जा पहुंचा, झूठी शिकायत के आधार पर राशन डीलर पर दबाब बनाने और सरकारी अमले का इस्तमाल करने के इस मामले में अब क्षेत्रीय पूर्ति अधिकारी ने शिकायतकर्ता पर ही झूठी शिकायत करने के मामले में कार्यवाही कर डाली, आरोप है कि शिकायत कर्ता ने पहले राशन डीलर के खिलाफ शिकायत की और बाद में साठगांठ कर अपनी शिकायत वापिस लेने पहुँच गया, विभाग की इस कार्यवाही के बाद ऐसे लोगो को सबक लेने की जरूरत है जो अपने निजी स्वार्थ के लिये झूठी शिकायतों को सहारा लेकर दबाब बनाने और सरकारी अमले का गलत इस्तमाल करने का काम कर रहे है