झालू चेयरमैन—ईओ के बीच ठनी, गंदगी में रहने को मजबूर आम जनता

0
242
झालू नगरपंचायत में तैनात सफाई कर्मचारी वेतन न मिलने के विरोध को लेकर तीन दिनो से हड़ताल पर है सफाई कर्मियों को जब वेतन नही मिला तो उन्होने काम करने से भी इंकार कर दिया, हड़ताल पर गये सफाई कर्मी सिर्फ आस्वाशन   मात्र पर ही हड़ताल खत्म करने के कतई मूड में नही है,
मामले को लेकर नगरपालिका चेयरमैन और अधिशाषी एक दूसरे पर हठधर्मिता का आरोप लगा रहे है

चेयरमैन और अधिशाषी अधिकारी के बीच सफाई कर्मियों के वेतन के साथ साथ क्षेत्र की जनता भी गंदगी में रहने को मजबूर है शहर  में जगह जगह लगे गंदगी के ढ़ेरो पर मक्खियां मंडरा रही है बरसात के दिनो में गंदगी से संक्रामक बीमारियों का खतरा भी ज्यादा बढ़ रहा है ऐसे में चेयरमैन और ईओ के बीच की तकरार की सजा क्षेत्र की जनता को भुगतनी पड़ रही है