जिलाधिकारी ने किया गौ आश्रय स्थल का निरीक्षण

0
283

बिजनौर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने मूसलाधार बारिश के बीच छाछरी मोड़ स्थित गौ आश्रय स्थल का विस्तृत निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी गौवंश आश्रय स्थल में पाये गये तथा किसी भी पशु का बारिश के पानी में भीगता पाया जाना नही पाया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को गौ आश्रय स्थल में साफ-सफाई रखने तथा गौवंश के लिए चारा पानी आदि की समय से व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिये। साथ ही जिलाधिकारी ने गौशाला के कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गौवंशों को किसी भी तरह की चारे की कोई कमी न हो पाये साथ ही गौवंशोें को ठंड से बचाने के लिए भी प्र्याप्त व्यवस्था की जाये। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने पशु विभाग के चिकित्सक को मौके पर बुलाकर समय≤ पर पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण करने के भी निर्देश दिये। इस अवसर पर निकाय, पशुपालन विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply