जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया

0
269
संभल में विश्व जल दिवस के अवसर पर ह्यूमन केयर चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में सदस्यों ने डोर टू डोर जाकर लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया और जल की बर्बादी रोकने की अपील की। ट्रस्ट के संस्थापक नाजिश नसीर खान ने कहा कि जल के बिना इन्सान व प्राणियों का जीवन अधूरा है, इनसान भोजन के बगैर तो कई दिन तक जीवित रह सकता है मगर पानी के बिना कुछ दिन भी जिंदा नहीं रह सकता। इसलिए हमें पानी की बर्बादी को रोकने और जल संरक्षण के प्रति जागरूक होने की जरूरत है। इस दौरान डा0 जैन पठान, मौ0 जुबैर, मौ0 कासिम, फैजान, कदीर, नाजिश मियां, असद तुर्की आदि उपस्थित रहे।