चार शातिर ठग गिरफ्तार

0
277
मुरादाबाद की सिविल लाईन पुलिस ने चार शातिर ठगों को गिरफ्तार कर एक अंतर्राज्यीय गिरोह का खुलासा किया। आपको बता दें कि ये ठग उत्तर प्रदेश के साथ साथ अन्य राज्यों में जाकर लोगों को नकली नोटों की गड्डियां दिखाकर उन्हें ठग लेते थे। ऐसी ही एक घटना को इन ठगों ने सिविल लाईन थाने से कुछ मीटर की दूरी पर अंजाम दिया था जहां इन ठगों ने एक व्यक्ति से 3 लाख 32 हज़ार रूप्ये ठग लिए थे। जब इस ठगी की जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस ने आस-पास लगे 250 से ज्यादा सी.सी.टीवी. फुटेेज खंगाली जिसमें आरोपी एक सैंटरो कार में जाते नज़र आये। जब पुलिस ने कार का पता लगाया तो कार दिल्ली के एक पते पर रजिस्टर्ड पाई गई जिसके बाद मुरादाबाद पुलिस की दो टीमें अपराधियों की तालाश में दिल्ली गई लेकिन अपराधी तब तक दिल्ली पहंुचे ही नही थे, तभी पुलिस को पता चला कि उक्त सैंटरो कार अभी भी मुरादाबाद में ही घूम रही थी। जिसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी कर कार सवार चार शातिर ठगों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से ठगी के रूप्यों सहित 4 मोबाईल फोन, पेपर काटने के कटर आदि बरामद कर लिए हैं। फिल्हाल पुलिस इन ठगांे से पूछताछ कर रही है।