जलीलपुर में भारी बारिश के बीच निकाला गया मोहर्रम का जुलूस

0
21

जलीलपुर क्षेत्र में भारी बारिश के बीच मुस्लिम सुन्नी समुदाय के लोगो ने मनाया मोहर्रम का त्यौहार। सुरक्षा को लेकर जलीलपुर पुलिस ने, ड्रोन कैमरे से रखी नजर। शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ मोहर्रम का जुलूस।
दरअसल, जलीलपुर ब्लॉक के गाँव जलीलपुर। कमालपुर। रवाना के सुन्नी समुदाय के लोगों ने भारी बारिश के बीच, मोहर्रम के मौके पर ढोल नंगाडो के साथ अखाड़ो के साथ जल्लुस निकाला। और लोगो ने हैरतअंगेज करतब भी दिखाएं। परम्परा के तौर पर कमेटी के संघो ने एक दूसरें को पगड़ी भी बांधी। मोहर्रम का जल्लुस व अखाड़ा जलीलपुर से रवाना होते हुए, कमालपुर में जाकर सम्पन्न हुआ। जलीलपुर मोहर्रम कमेटी के लोगों ने बताया, कि सदियों से हमारे बड़े दादा परदादा मोहर्रम के मौके पर अखाड़ा व गदके खेलकर, पुरखों के जमाने से मोहर्रम का त्यौहार मनाते आ रहे हैं। और अब हम लोग भी उन्हीं के रीति रिवाजों पर चलकर मोहर्रम का त्यौहार मनाते हैं। मोहर्रम के मौके पर क्षेत्र के गांव कमालपुर में मेले का आयोजन भी किया जाता है। इस मौके पर महबूब। वकील खान। तसलीम अहमद। अनीस अहमद। इकबाल महताब खान। नूर मोहम्मद। अबरार खान। शमीम खान आदि लोगों ने मोहर्रम के अखाड़े में नए नए करतब दिखाकर, मोहर्रम के अखाड़ो में धमाल मचाया। सुरक्षा की दृष्टि से सीतामठ चौकी प्रभारी, यशपाल सिंह ने अपनी पुलिस टीम के साथ मोहर्रम जुलुस पर, ड्रोन से नजर रखकर शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया।

Leave a Reply