जमीनी विवाद में फायरिंग, मौत और आगजनी

0
284

 

 

 

धामपुर के ग्राम नींदड़ू में पिछले लंबे समय से चले आ रहे एक जमीनी विवाद में भूमाफियाओं और ग्रामीणो के बीच हुए संघर्ष में एक ग्रामीण की गोली लगने से मौत हो गई, घटना से नाराज़ ग्रामीणो ने धामपुर नूरपुर रोड पर जोरदार हंगामा करते हुए जमकर तोड़फोड़ की और गाड़ियो में आग लगा डाली, सूचना मिलने पर मौके पर कई थानो की पुलिस और पीएसी बल को तैनात किया गया, बताते चले कि नींदडू में 42 बीघा जमीन पर निर्माण को लेकर ग्रामीण उक्त भूमि खरीदकर उसका निर्माण कराने वाले लोगो के बीच पिछले लगभग डेढ़ माह से विवाद चल रहा है आरोप है कि भूमि पर निर्माण कराने वाले लोग ग्रामीणो को डराते धमकाते थे, आरोप है कि आज विरोध करने वाले गांव निवासी रियासत नामक एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी, रियासत की मौत के बाद में गांव में रोष व्याप्त हो गया और ग्रामीणो ने मौके पर जमकर हंगामा काटा और कई गाड़ियो को आग के हवाले कर डाला, इतना ही नही गुस्साये ग्रामीणो ने उक्त भूमि पर हुए विकास कार्य को भी तहस नहस कर डाला, और गांव में तनाव की स्थिति पैदा हो गई, सूचना मिलने पर जिलाधिकारी अटल कुमार राय और पुलिस अधीक्षक उमेष कुमार सिंह भारी पुलिस और पीएसी बल के साथ गांव पहुंचे और स्थिति पर नियंत्रण किया, फिलहाल अभी भी गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है डीएम और एसपी खुद पूरे दल बल के साथ गांव में कैंप किये हुए है और हर छोटे से छोटे पहलू पर भी पैनी नज़र बनाये हुए है