जनसंख्या नियंत्रण के लिये बैठक का आयोजन

0
259
देश में लगातार बढ़ती जनसंख्या को रोकने के लिये अब देश के भीतर आम लोगो ने आवाज़ उठानी षुरू कर दी है भारत में तेजी से बढ़ रही जनंसख्या देष के सीमित संसाधानो को तेजी से खत्म कर रही है ऐसे में तेजी से बढ़ रही जनसंख्या में भविश्य में बडी समस्या पैदा कर सकती है जनसंख्या वृद्धि के इन्ही दुश्प्रभावो से चिंतित होकर अब देष की जनता भी आवाज़ उठाने लगी है मामले को लेकर स्योहारा में आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जनंसख्या वृद्धि को रोकने के लिये जल्द से जल्द कानून बनाने की मांग की, और जिलाधिकारी के नाम संबोधित एक ज्ञापन भी थानाध्यक्ष को सौंपा,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,उधर चांदपुर में बढ़ती जनंसख्या पर काबू पाने के लिये कानून पारित कने की मांग को लेकर जनसंख्या समाधान फाउंडेषन के बैनर तले स्थानीय लोगो ने प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी परमानन्द झा को सौंपा, साथ ही ज्ञापन के माध्यम से उन्होने मांग की है कि देष में दो बच्चो का कानून लागू हो साथ सरकार एक बच्चे वाले माता पिता को सम्मानित कर प्रोत्साहित भी करे, इसके अलावा संस्था सदस्यो नेदो से अधिक बच्चो वाले परिवारो की सरकारी सुविधायें बंद करने की भी मांग की