जनपद बिजनौर में कोरोना का आंकड़ा पहुंचा 25

0
289
जनपद बिजनौर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 25 हो चुकी है, जिसके चलते रेहड़ के ग्राम भगतावाला में एक युवक मुम्बई से वापस लौटा था जो अपने घर पर ही होम क्वारंटीन था, जिसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, जिसकी कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रषासन में हड़कंप मचा हुआ है, पुलिस के आलाधिकारियों ने गंाव पहुंचकर गांव को पूरी तरह सील कर दिया है और कोरोना संक्रमित युवक को उपचार के लिए मुरादाबाद भेज दिया गया है, कोरोना संक्रमित युवक के परिजनों को भी क्वारंटीन कर दिया गया है।
उधर नगीना के गांव बघाला में भी गुजरात से लौटे एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है, बताते चले कि ये युवक 15 मई को अपने गांव वापस लौटा था, जिसको क्वारंटीन कर रखा था, और सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद युवक को उपचार के लिए मुरादाबाद रेफर कर दिया गया है, और युवक के परिजनों को भी 14 दिनो के लिए क्वारंटीन किया गया हेै,
प्रशासन ने गांव को सेनेटाइज कराकर बैरिकेंटिंग लगाकर गांव को सील कर दिया है।