जनता से मधुर संबंध और अपराधियों पर सख्ती से करें कार्यवाही—आईजी, मुरादाबाद

0
304
बिजनौर में 2 दिवसीय निरीक्षण दौरे पर आये मुरादाबाद परिक्षेत्र आईजी रमित कुमार ने अपने दौरे के दूसरे दिन बिजनौर में आम जनता की समस्यायें सुनी, और कई समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर दिया, इस दौरान उन्होने जनपद के सभी थाना प्रभारियों की बैठक कर अपराधो की समीक्षा की और थाना प्रभारियों से अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देष दिये, आई जी पुलिस अधिकारियों से आम जनता के साथ मधुर व्यवहार करने के निर्देष दिये और पैरोकारो के साथ बैठक कर मुकदमो की पैरवी ठीक प्रकार से करने के निर्देष दिये,,,,,,,बिजनौर में आम जनता की समस्यायें सुनने और थाना प्रभारियों की बैठक करने के बाद आईजी रमित षर्मा धामपुर कोतवाली का निरीक्षण करने पहुंचे कोतवाली में निरीक्षण के दौरान उन्हे सबसे पहले गार्ड ऑफ़ ओनर के लिये तैयार पुलिस कर्मियों से हाथ मिलाकर परिचय लिया और उसके बाद कोतवाली परिसर में बैरको, एलआईयू कार्यालय, माल मुकदमाती, मैस और अभिलेखो का बारिकी से निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होने थाने परिसर में साफ सफाई व्यवस्था को निरंतर रूप से चाक चैबंद बनाये रखने के निर्देष दिये, निरीक्षण के दौरान उन्होने ग्राम स्तर पर बनाये गये चैकीदारो से बातचीत के दौरान उनके गांवो और आसपास में किसी भी गैरकानूनी कार्य की जानकारी तत्काल पुलिस को देने की बात कही, साथ ही अपराध और अपराधियों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देष दिये, निरीक्षण के दौरान उनके साथ पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और सिटी, धामपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी महावीर सिंह रजावत और कोतवाली प्रभारी अरविंद मोहन षर्मा भी मौजूद रहे