चाय नाश्ता नही मिलने पर रोकी मतगणना

0
250

उत्तर प्रदेश में सम्पन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के बाद कुछ स्थानों पर मतगणना पूरी हो चुकी है जबकि कुछ स्थानों पर मतगणना जारी है। इसी बीच चाय नाश्ता और मानदेय की मांग का लेकर संभल के एक मतगणना केन्द्र पर कर्मियों द्वारा मतगणना रोके जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार संभल सदर के मंडी समिति मतगणना केन्द्र पर ड्यूटी पर लगे कर्मचारियों का कहना है कि एक दिन के मानदेय पर 48 घंटे से ज़्यादा हो गये हैं और उस पर भी मतगणना केन्द्र पर चाय नाष्ता और सैनिटाईजेशन की व्यवस्था भी नही है। इसलिए ड्यूटी पर लगे कर्मचारियों ने मतगणना रोक दी। वहीं मामले की सूचना मिलने पर पहंुचे प्रशासनिक अधिकारी सीडीओ उमेश कुमार त्यागी ने ड्यूटी पर लगे कर्मचारियों को पूरा मानदेय दिलाये जाने का आश्वासन दिया।