चाईनीज़ मांझा बना जान को आफत

0
284

जनपद बिजनौर के नजीबाबाद में जलालाबाद फ्लाईओवर से गुजरते समय एक युवक मांझे की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। मांझे की चपेट में आने से युवक की गला कट गया जिसके बाद युवक को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताते चलें कि इससे पहले भी नजीबाबाद में चाईनीज़़ मांझे की चपेट में आने से काफी लोग घायल हो चुके हैं जिसके बाद प्रशासन द्वारा चाईनीज़ मांझे की बिक्री के खिलाफ चैकिंग अभियान भी चलाया गया था। अब एक बार फिर ये मामला सामने आया है जो कि दुर्भाग्य की बात है। घायल युवक के पिता ने प्रशासन से चाईनीज़ मांझे पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। उनका कहना है कि जो लोग चाईनीज़ मांझा बेच रहे हैं उनके खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए जिससे भविष्य में इस तरह के हादसे किसी और के साथ न हों। वहीं मामले की सूचना मिलने पर नजीबाबाद थानाध्यक्ष दिनेश कुमार गौड़ ने अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली और युवक के पिता को चाईनीज़ मांझा बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।