चाइनीज मांझे के उपयोग और बिक्री पर लगाई रोक

0
279

आईजी बरेली जोन ने चाइनीस मांझा का उपयोग तथा बिक्री पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं पुलिस महानिदेशक के आदेश के बाद संभल पुलिस ने जगह जगह चाइनीस मजे की की बिक्री करने वाले दुकानदारों के यहां छापामार कार्रवाई कर मांजे की तलाशी ली तथा चाइनीस माया बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ अभियान चलाकर छापामार कार्यवाही की छापामार कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ नायलॉन का माझा बेचने वाले दुकानदार के खिलाफ संभल और बहजोई मैं कानूनी कार्रवाई कर एसडीएम और सीओ के नेतृत्व में दुकानदार के खिलाफ अभियान चलाया।
रक्षाबंधन पर जमकर लोग तोहार मनाने के बाद पतंग उड़ाते हैं जिसमें चाइनीस मंजे का भी प्रयोग होता है जो अगर किसी भी चलते फिरते राहगीर या पतंग उड़ाने वाले बच्चों के अंग से लिपट जाता है तो वह घायल हो जाता है और जान भी जोखिम में हो जाती है इसी उद्देश्य से अविनाश चंद्र अप्पर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन द्वारा चाइनीस मांझी पर प्रतिबंध हेतु बेचने वाले दुकानदार और भंडारा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के जनपद के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है