चांदपुर निवासी नेहा शर्मा उ0प्र0 औद्योगिक विकास विभाग में बनी एसडीओ

0
24

चांदपुर निवासी नेहा शर्मा उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास विभाग में एसडीओ बनी। घर पर खुशी का माहौल। बधाई देने वालों का लगा तांता ।
दरअसल चांदपुर नगर निवासी महेंद्र शर्मा के पुत्र अनूप शर्मा की पुत्री नेहा शर्मा ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर नोएडा प्राधिकरण में एसडीओ के पद पर कार्यभार ग्रहण कर लिया है। नेहा शर्मा की प्राथमिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर चांदपुर एवं हाई स्कूल इंटर की शिक्षा वैदिक कन्या इंटर कॉलेज चांदपुर से हुई। नेहा शर्मा ने मुरादाबाद से पॉलिटेक्निक के बाद बीटेक किया। इसके बाद उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी में लग गई। नेहा शर्मा का एनबीसीसी व राजस्थान में जे ई के पद पर भी चयन हुआ, परंतु इस उपलब्धि से नेहा को आत्मिक प्रसन्नता नहीं हुई। वह लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर एसडीओ के पद पर जाना चाहती थी। नेहा शर्मा ने घर पर दिन रात मेहनत करके तथा यूट्यूब पर शिक्षकों का मार्गदर्शन प्राप्त करने के बाद, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा को पास किया तथा नोएडा प्राधिकरण में नेहा को एसडीओ के पद पर नियुक्ति भी मिल गई, नेहा के चयन होने से उसके परिवार में खुशी का माहौल है। नेहा के रिश्तेदारों एवं मोहल्ले वासियों ने नेहा के लिए एक सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया। सभी ने नेहा को बुके देकर सम्मान किया। जिसमें बृजेश कौशिक। राकेश शर्मा। जितेंद्र शर्मा। वैभव कौशिक। तरुण शर्मा। विपिन पांडे। कृष्ण वीर शर्मा। नीरज तिवारी। विपिन पान्डेय। गोलू पांडे। महेंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।