चांदपुर—घर रवाना किये गये श्रमिक

0
257
चैथे चरण के लाॅकडाउन में अब प्रवासी मजदूरो को तेजी से उनके घर भेजने की प्रक्रिया चल रही है बाहरी प्रदेशो  में रहने वाले लोग भी वापिस अपने प्रदेश  लौट रहे है वहीं लाॅकडाउन के चलते यूपी में फंसे मजदूरो को भी उनके घर भेजने का काम किया जा रहा है इसी क्रम में चांदपुर तहसील प्रषासन द्वारा 42 श्रमिको को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद बस द्वारा उनके ग्रह जनपद रवाना किया गया, चांदपुर तहसीलदार सुनील कुमार की देखरेख में सभी श्रमिको की थर्मल स्क्रीनिंग की गई, उन्हे खाने पीने के सामान दिया गया उसके बाद उन्हे घर रवाना कर दिया गया, घरो से दूर दूसरे प्रदेषो में लंबे समय से फंसे ये मजदूर जब घर वापसी के लिये रवाना हुए तो उनके चेहरे पर खुषी नज़र आई, घर जाते वक्त श्रमिको ने योगी सरकार को धन्यवाद भी दिया