गन्ना मूल्य न बढ़ने पर भाकियू ने किया चक्का जाम

0
250
प्रदेश में गन्ना पेराई सत्र शुरू होने के बाद लगभग एक महीने बाद प्रदेष सरकार ने गन्ना मूल्य तो घोशित कर दिया लेकिन गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी न करने से किसानो का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुँच गया, किसानो ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए आज चक्का जाम कर दिया, बिजनौर में भी भाकियू के झंडे तले जगह जगह किसानो ने चक्का जाम कर जोरदार प्रदर्षन किया, स्योहारा में भाकियू के बैनर तले किसानो ने प्रदर्षन करते हुए धामपुर मुरादाबाद रोड पर जाम लगा दिया, भाकियू ब्लाक अध्यक्ष चैधरी गजेन्द्र सिंह टिकैत ने प्रदेष सरकार को गूंगी बहरी सरकार बताते हुए किसानो को आत्महत्या करने के लिये मजबूर करने का आरोप लगाया
चांदपुर में भाकियू कार्यकर्ताओं और किसानो ने चांदपुर बिजनौर रोड पर ग्राम रोनिया के पास प्रदर्षन कर रोड पर जाम लगा दिया,
जलीलपुर में भी भाकियू कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्षन कर जाम लगाया
गन्ना मूल्य न बढ़ाये जाने के विरोध को लेकर नहटौर में भी किसानो का विरोध प्रदर्शन देखने को मिला, नहटौर के हल्दोर चैराहे पर किसानो ने धरना दिया और अपनी मांगो को लेकर थानाध्यक्ष राजेष सोलंकी को ज्ञापन सौंपा,
कोतवाली देहात में भी किसानो का भारी विरोध प्रदर्षन देखने को मिला, जहां गन्ना मूल्य न बढ़ाये जाने, किसानो को झूठे मुकदमो से फंसाये जाने के विरोध को लेकर भाकियू के बैनर तले किसानो ने नेशनल हाईवे 74 पर चक्का जाम कर दिया, जाम के चलते यात्रियों को भी खासी दिक्कतो का सामना करना पड़ा
दिन भर किसानो ने विरोध प्रदर्शन और चक्का जाम किया जिससे जनपद भर में लोग कई घंटो तक सड़को पर फंसे रहे
बिजनौर में भी भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं और किसानो ने दिल्ली पौड़ी नेशनल हाईवे 119 पर जाम लगा दिया, जिससे हाइवे के दो ओर वाहनो का लंबा जाम लग गया, जिले भर में दर्जन भर से ज्यादा मुख्य मार्गो को किसानो ने जाम कर दिया, किसानो ने एक टूक साफ कहा कि अगर गन्ना का दाम नही बढ़ाया गया तो आगामी 21 दिसंबर को इससे भी बड़ा आंदोलन किया जायेगा

Leave a Reply