गणपति की जय जयकार

0
287

 

 

गणेश चतुर्थी के साथ ही गणपति महोत्सव का आगाज़ हो गया, देशभर के साथ जनपद भर में भी धूमधाम के साथ गणेश चतुर्थी मनाई गई, इस मौके पर भक्त हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ गणपति को घर लाये और पूजा अर्चना के साथ गणपति को विराजमान किया, धामपुर में भी विभिन्न स्थानो पर गणपति की भव्य मूर्तियां स्थापित की गई, नगर के पोस्टआफिस मार्ग स्थित अंकुर काम्पलैक्स में हर साल की तरहा इस साल भी गणपति महाराज को विराजमान किया गया, इससे पूर्व भक्त गणपति को धूमधाम और ढ़ोल नगाड़ो की थाप पर थरकते हुए नगर भ्रमण कराकर काम्पलैक्स पहुंचे जहां पंडित गौरव त्रिवेदी ने मंत्रोच्चारण और पूजा अर्चना के बाद बप्पा को विराजमान किया, जहां 7 दिनो तक चलने वाले गणपति महोत्सव के बाद गणपति को विसर्जन के लिये ले जाया जायेगा,
उधर नजीबाबाद के शिवभक्ति धाम में भी गणेश चतुर्थी के मौके पर गणपति की मूर्ति स्थापित की गई और गजानन की पूजा अर्चना की गई
नगीना में गणेश चतुर्थी के मौके पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई, शोभायात्रा में गणपति को घर लाने की ख़ुशी में प्रसाद भी वितरित किया गया और एक दूसरे को गुलाल लगाकर गणपति के आने की ख़ुशी मनाई गई

Leave a Reply