गंगा में किसानो का जल प्रदर्शन

0
258
बिजनौर में बाढ़ के चलते फसलो की तबाही से परेशान ने सरकार और जिला प्रषासन की आंखे खोलने के लिये अनोखा प्रदर्षन किया, जहां किसानो ने गंगा में जलसमाधि कर अपना विरोध जताया, दरअसल हर साल बरसात के दिनो में पहाड़ी इलाको में भारी बरसात होने के कारण बिजनौर में गंगा तटीय इलाको में बाढ़ से हालात बन जाते है किसानो की खून पसीने से तैयार की गई फसले जलमग्न होकर बर्बाद हो जाती है गंगा से होने वाला कटान हज़ारो एकड़ जमीन का अस्तित्व ही मिटा देता है किसाना कई सालो से गंगा किनारे तटबंध और पुल बनाने की मांग करते है लेकिन कोई सुनवाई नही होती है इसी के चलते आज किसानो ने राजारामपुर डैबलगढ़ गांव के बीच गंगा किनारे धरना प्रदर्षन किया और गंगा समाधि कर अपना विरोध जताया, किसानो के इस प्रदर्षन को देखते हुए प्रषासन ने मौके पर लाईफ सेविंग जैकेट्स के साथ पुलिस कर्मियों की तैनाती कर दी है उधर किसानो ने मांग पूरी न होने तक प्रदर्षन जारी रखने की बात कही है