गंगा को स्वच्छ बनाने के लिये दिलाया संकल्प

0
243
गंगा को अविरल और निर्मल बनाये रखने के लिये लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से धामपुर में राष्ट्रीय जनमंच के संयोजन में जागरूकता एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में समाजसेवी आषीश राजपूत और जैतरा गांव के पूर्व प्रधान आदित्य कुमार को गंगा विचार मंच का सहसंयोजक मनोनीत किया, इस मौके पर कार्यक्रम में पहंुचे राश्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन जलशक्ति मंत्रालय के प्रदेष संयोजक चन्द्रप्रकाष मौर्य ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक लोगो में गंगा को स्वच्छ करने को लेकर जागरूकता नही आयेगी, तब तक गंगा को पूर्ण स्वच्छ नही किया जा सकता , साथ ही उन्होने बताया कि यमनोत्री से लेकर गंगोत्री तक बहने वाली गंगा देष के करीब 1657 गांवो, 66 जनपदो, 118 षहरो और 5 राज्यो से होकर गंगा सागर तक पहुँचती है केन्द्र सरकार ने गंगा को साफ करने के लिये 5 चरणो के क्रियान्वित किया है इसलियें गंगा को जल्दी साफ करने के लिये लोगो को गंगा की सफाई के प्रति जागरूक होना बेहद आवष्यक है कार्यक्रम के दौरान लोगो को गंगा को निर्मल बनाने में अपना सहयोग देने का संकल्प भी दिलाया गया, इस दौरान कार्यक्रम में राष्ट्रीय समन्वयक संजय मौर्या, उमा कष्यप, नागेष्वर दयाल, आर के आर्य, अनिल कुमार, अनिल राजपूत, भूपेन्द्र सिंह सहित भारी संख्ख्या में गणमान्य लोग शामिल हुए