खेत से बरामद हुए 1857 के सिक्के और बर्तन

0
281

 

 

नगीना क्षेत्र के एक गांव में खेत में जुताई करते वक्त सफेद धातु के कुछ सिक्के और बर्तन बरामद हुए है मामला नगीना के मोहल्लड़वाला गांव का है बताया जा रहा है कि गांव निवासी किसान खेत की जुताई कर रहा था तभी जुताई के दौरान किसान को मिट्टी में दबे कुछ सिक्के

और सफेद धातु के बर्तन मिले, ये सिक्के1857 अंग्रेजी शासन काल के प्रतीत हो रहे है सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक विष्वजीत श्रीवास्तव पुलिस बल के साथ मौके पर पहंुचे और खेत से बरामद सिक्के और बर्तन अपने कब्जे में लेकर खेत को सील कर दिया, पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी पुरातन विभाग को दे दी है