खेत में हीरा मिलने की फैली सूचना

0
267
बिजनौर से सटे मुंढाला इलाके में तीन दिन पहले तस्लीम मजदूर पास के ही जंगल में खेत में मिट्टी की खुदाई कर रहा था, खुदाई के दौरान मिट्टी की गहराई से एक डायमंड नुमा  पीस निकलने के बाद उसके सगे भाई ने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर हीरा छीन लिया जबकि तस्लीम का आरोप है कि प्रधान प्रति व ग्रामीणों ने जबरन दवाब बनाने के बाद तस्लीम को नकली हीरा दे दिया, जिसकों लेकर तस्लीम ने पुलिस को तहरीर देकर प्रधान पति सहित पांच लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर असली हीरा वापिस लेकर पुरातत्व विभाग को सौंपने की तहरीर दी है, पुलिस इस पूरी मामले की गहनता से जांच पड़ताल में जुट गई है, हीरा मिलने के खबर के बाद गंाव मे भी लोगो की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई, उधर प्रधान पति का कहना है कि हीरा मिलने की ये सब अफवाह है, फिलहाल पुलिस इस पूरी प्रकरण की जांच पड़ताल कर रही है।

Leave a Reply