खालसा इंटर कॉलेज के मैदान को छोटा कर बनाई जा रही दुकानों का मोहल्ले वासियों सहित सिख समाज ने दर्शाया विरोध

0
52

नूरपुर में प्रबंधक कमेटी खालसा इंटर कॉलेज द्वारा खालसा इंटर कॉलेज के मैदान को छोटा कर बनाई जा रही दुकानों का मोहल्ले वासियों सहित सिख समाज ने विरोध दर्शाया है। सिख समाज के युवाओं ने इन दुकानों का निर्माण अवैध बताते हुए शीघ्र ही दुकानों के निर्माण को बंद करने का अपील की है। गौरतलब है कि खालसा इंटर कॉलेज प्रबंधक कमेटी द्वारा विद्यालय के फील्ड को छोटा कर लगभग 2 दर्जन से अधिक दुकानों का निर्माण कराया जा रहा है। जिसका विरोध लगातार हो रहा है, आरोप है सिख समाज सहित मूल निवासियों का कहना है कि, यह निर्माण बिल्कुल गलत है, इसमें मार्ग से खेल का मैदान छोटा हो जाएगा और राजनीतिक रैलियों के लिए भी एक मात्र यही फील्ड है, जहां पर राजनीतिक रेलिया होती हैं। इसीलिए इन दुकानों का निर्माण इस मैदान पर नहीं होना चाहिए।