कोहरे से जनमानस के अलावा फसलों को नुकसान!!!

0
110

कोहरे ने जनमानस का जीवन अस्त-व्यस्त कर के रख दिया है । गरीब बेसहारा लोग जहां इस ठंड से पूरी तरह से प्रभावित हुए हैं और शासन व प्रशासन की ओर से कदम उठाए जा रहे हैं और अभी उस दिशा में और कार्यों की जरूरत है वहीं दूसरी और गरीब किसान भी इस कोहरे और पाले की मार को झेलने में लाचार है अभी रवि की फसल तैयार हो रही है जिसमें गेहूं चना मटर मसूर सरसों आदि है जहां पाला पड़ने पर पौधों की पत्तियां लटकी हुई और भूरी सी पड़ जाती है फली के अंदर वाला पानी पाले की स्थिति में जमकर बर्फ बन जाता है जिससे फली में मौजूद दाना खराब हो जाता है चौड़ी पत्तियां भी इसी कारण प्रभावित हो जाती हैं इसमें उपलब्ध पानी जम जाता है और कोशिकाएं ब्लास्ट हो जाती हैं।पाले से पत्तियां पीली पड़ जाती है पाला पड़ने पर इसका सबसे ज्यादा असर बैंगन ,आंकड़ा ,पपीता, अमरूद और अनार की फसल को ज्यादा नुकसान होता है।
सुरेंद्र कुमार सहायक विकास अधिकारी कृषि रक्षा विकासखंड अफजलगढ़ से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि यूरिया का संतुलित मात्रा में किसानों को फसलों में प्रयोग करना चाहिए तथा बाजार में उपलब्ध नैनो यूरिया का किसान उपयोग फसलों की गुणवत्ता बढ़ाने में कर सकते हैं और विकासखंड अफजलगढ़ में यूरिया का पर्याप्त स्टॉक है किसान घबराए नहीं पता पाले से लगने वाले रोगों से बचने के लिए नमी बनाए रखें तथा फसलों व खेतों के चारों ओर धुआ कराएं जिससे पाले का असर कम से कम हो सके ||

Leave a Reply