कोरोना को लेकर लोगो को किया जागरूक

0
254

दुनिया भर में खौफ का पर्याय बन चुका कोरोना भारत में भी पैर पसार रहा है कोरोना को देखते हुए सरकार प्रषासन के साथ आमजन भी सतर्क और सावधान दिख रहे है सामाजिक संस्थायें लोगो को सावधानी बरतने में जुटी है इसी के चलते स्योहारा में स्योहारा वेलफेयर सोसायटी के सदस्यो ने दारूल हुदा जूनियर हाईस्कूल के बच्चो के साथ नगर में जागरूकता रैली निकाली और कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिये बचाव के उपाय बताये, रैली के दौरान बच्चो ने लोगो को साफ सफाई और सावधानी बरतने का सन्देश दिया

वहीं कोरोना को देखते हुए नगीना के अंबेडकर मैदान में लंबे समय से लगने वाले नेजा मेला को भी रद्द कर दिया गया, बताते चले कि नेजा मेला में दुकाने भी लगनी शुरू हो गई थी, लेकिन प्रशासन के आदेश के बाद अब दुकाने हटवा दी गई है मेला न लगने से दुकानदारो का खासा नुकसान हो रहा है लेकिन कोरोना को देखते हुए हम सब की ये जिम्मेदारी बनती है कि कोरोना को देश में फैलने से बचाये, भीड़ भाड़ वाले आयोजनो से बचे और जरूरत न होने पर भीड़ वाले स्थानो पर न जाये, हो सकता है कि लोगो को कुछ दिनो की परेषानी झेलनी पड़े लेकिन इस वायरस को रोकने के लिये सबसे पहले का काम अपने आप से ही शुरू होता है इसलियें सावधानी बरते और लोगो को भी जागरूक करे