कोरोना को मात देने बाज़ारों में उमड़ी भीड़

0
255

बिजनौर में दो दिन के लाॅकडाउन के बाद सोमवार को सुबह से ही कोरोना को मात देने के लिए बाज़ारों में भीड़ उमड़ पड़ी। एक तरफ जहां कोरोना महामारी दिन-प्रतिदिन तेज़ी से अपने पैर पसार रही है वहीं जनपद बिजनौर की जनता लापरवाही बरतने से बाज़ नही आ रही है। प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना की रफतार पर ब्रेक लगाने के लिए दो दिवसीय लाॅकडाउन तो लगाया गया लेकिन लाॅकडाउन के समाप्त होते ही बाज़ारों में लोगों की भीड़ ऐसे उमड़ी मानो महीनों से लाॅकडाउन में हों।

केरोना के बढ़ते प्रकोेेप के बावजूद बाज़ारों में इतनी भीड़ देखने के बाद अब सवाल यह उठता है, क्या प्रशासन लोगों से नियमों का पालन कराने में नाकाम है। या फिर लोगों ने कोरोना को बस एक आंकड़ों की बीमारी मान रखा है और लोग इसकी हकीकत से बेखबर है।  बिजनौर में सक्रिय मामलों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है लेकिन लोगों को कोई खौफ नही है। अब ऐसा क्या किया जाए कि जनता प्रशासन का सहयोग करते हुए नियमों का पालन करना शुरू कर दे जिससे इस महामारी से निजात मिल सके।