कोरोना अपडेट—बिजनौर में तीन नये केस मिले

0
273
बिजनौर में अब तेजी से कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या बढ़ती जा रही है पहले लाॅकडाउन के अंतिम छोर में जिले में कोरोना केस मिलने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने बेहतरीन रिकवरी की थी लेकिन अब प्रवासी मजदूरो की घर वापसी से एक बार फिर जिले में कोरोना संक्रमण का संकट गहरा गया है जिले में आज 107 लोगो के जांच सैंपल की रिपोर्ट आई, जिसमें से 104 लोगो की रिपोर्ट निगेटिव आई लेकिन 3 लोगो की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने से जनपद में कोरोन संक्रमित लोगो का ग्राफ एक बार फिर बढ़ गया, जिले में अब कुल एक्टिव केसो की संख्या बढ़कर 32 हो गई, नये तीन केस में एक एक रजपुरा, एक मठेरी और एक पखनपुर गांव का निवासी षामिल है बताया जा रहा है कि पखनपुर निवासी व्यक्ति 21 मई को अपने घर आया था, 22 मई को नगीना में मेडिकल जांच के दोरान लक्षण पाये जाने पर उसे जांच कराई गई तो संक्रमण की पुश्टि हुई जिसके बाद गांव को हाॅटस्पाट में तब्दील कर दिया गया, साथ ही इन लोगो के संपर्क में आने वाले लोगो को भी क्वारंटीन कराया जा रहा है