कैंसर रोग परामर्श शिविर में 40 से अधिक मरीजों ने निशुल्क उठाया लाभ

0
28

नजीबाबाद में दि हिलर्स वैलेंटिस कैंसर सेन्टर बिजनौर द्वारा, अलशिफा हॉस्पिटल नजीबाबाद में, कैंसर का निशुल्क परामर्श कैम्प का सफल आयोजन किया गया। जहाँ कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर गौरव षर्मा द्वारा कैंसर रोगियो को निशुल्क परामर्श दिया गया। साथ ही डॉक्टर गौरव षर्मा द्वारा मरीजों को कैंसर बनने के लक्षण एवं कारणों से भी अवगत कराया गया। कैम्प में मुख्य रूप से पेट का कैंसर। मुहँ व गले का कैंसर। ब्रेन स्यूमर। सिर व दिमाग का कैंसर। महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर प्रमुख परामर्श रहे। कैम्प का लाभ 40 से भी अधिक मरीजों ने उठाया। साथ ही कैम्प में अलशिफा हास्पिटल एम डी, डॉक्टर फारूख अन्सारी ने कैम्प में उपस्थित सभी रोगियों को प्रथम लक्षण ही जाँच एवं मरीजो को परामर्श करने की सलाह दी, और बधाईयो के साथ कैम्प का समापन किया।