किसानों ने सिंचाई विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन

0
280

जनपद बिजनौर के अफज़लगढ़ क्षेत्र मंे दर्जनों गांवों के निकट से होकर गुज़र रही रामगंगा नदी से बार-बार पानी छोड़े जाने से नाराज़ किसानों ने क्षेत्र के गांव आलमपुर गांवड़ी में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में किसानों ने बताया कि बार-बार पानी छोड़े जाने के कारण किसानों की फसलों को नुकसान हो रहा है। उन्होंने सिंचाई विभाग से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द उनकी समस्या का समाधान किया जाये अन्यथा क्षेत्र के अन्य गांवों के ग्रामीणों के साथ वे धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। इस दौरान किसानों ने सिंचाई विभाग के विरोध में नारेबाज़ी करते हुए प्रदर्शन भी किया। इस दौरान क्षेत्र के दर्जनों ग्रामीण किसान उपस्थित रहे।