किसानों का रेल रोको आंदोलन

0
272
कृषि बिल के विरोध में 3 महीने से किसान गाजीपुर बाॅर्डर पर कानून वापस लेने के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इस प्रदर्शन् को लेकर जनपद बिजनौर के किसान भी लगातार केन्द्र सरकार के खिलाफ अलग-अलग तरीकों से प्रदर्शन करते नज़र आ रहे हैं। इसी के चलते आज किसान जनपद बिजनौर के अलग-अलग स्टेशनों पर ट्रेन रोकने का कार्यक्रम बना रहे हैं। किसानों द्वारा दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक जनपद में ट्रेनों को रोकने का कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम को देखते हुए स्टेशन मास्टर भी अलर्ट हैं। उधर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा स्टेशन पर बैठे किसानों को समझाया जा रहा है कि वह ट्रेन को ना रोके लेकिन इसके बावजूद भी बिजनौर रेलवे स्टेशन पर किसान रेलवे ट्रैक पर धरनारत हैं। बिजनौर जनपद में इस आंदोलन को लेकर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट है जनपद के सभी स्टेशनों पर भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है।