कार्डधारको को मिला मुफ़्त चावल

0
259

लाॅकडाउन के दौरान हर जरूरतमंद गरीब व्यक्ति के घर तक राशन पहुंचने और इस मुश्किल की घड़ी में किसी भी इंसान को भूखे न सोने देने के वादे के चलते आज जनपद भर में सरकार की तरफ से राषन कार्ड धारको के लिये अतिरिक्त निषुल्क खाद्यान्न का वितरण शुरू हो गया है दरअसल माह अप्रैल का राशन वितरण 1 तारीख से 12 तारीख तक पूरा होने के बाद जनपद भर में 15 अप्रैल से राशन कार्ड धारको के लिये आये अतिरिक्त निषुल्क चावल का वितरण सुबह सवेरे से ही जनपद भर की सरकारी सस्ता गल्ला की दुकानो पर शुरू हो गया, आपको बताते चले कि सरकारी की ओर से अप्रैल माह में प्रति यूनिट की दर से 5 किलोग्राम निषुल्क चावल उपलब्ध कराया गया है जिसके बाद आज सभी सरकारी सस्ता गल्ला की दुकानो पर निषुल्क चावल का वितरण शुरू हो गया है सरकारी राशन की दुकानो पर सुबह सवेरे से ही कार्डधारको की लंबी लाईने देखने को मिली, राषन की दुकानो पर कोरोना वायरस से संक्रमण के बचाव के लिये शासन और जिला प्रषासन द्वारा दिये गये निर्देषो का पालन भी देखने को मिली, राशन डीलर्स ने मास्क लगाकर और गल्बस पहनकर राशन वितरित किया, साथ ही दुकानो पर साबुन पानी की व्यवस्था रही और कार्डधारको के लिये उचित दूरी पर खड़े रहने के लिये गोले भी बनाये गये, कुछ दुकानो पर सभी व्यवस्थाओं के बावजूद भी कार्डधारको और लोगो की भीड़ देखने को मिली, राशन की दुकानो पर समुचित व्यवस्था होने के बाद भी कार्डधारको और आम लोगो को भी ये समझना होगा कि सोषल डिस्टेषिंग मेंटेन करना और करवाना सिर्फ षासन प्रषासन की जिम्मेदारी नही है बल्कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए ये हर सभ्य नागरिक की नेैतिक जिम्मेदारी भी है इसलियें लोगो को खुद से भी ये समझने की जरूरत है कि वो भीड़ न लगाये और सोषल डिस्टेषिंग व लाॅक डाउन के नियमो का पालन करे।राशन वितरण के दौरान अधिकारी भी दिन भर सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं की दुकानो पर वितरण का निरीक्षण करते हुए चांदपुर में क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी ने दुकानो का निरीक्षण कर कार्डधारको से पूरा राषन मिलने और निषुल्क राशन मिलने की जानकारी ली, चांदपुर में दो दुकानो पर कमी मिलने पर चालान की कार्यवाही भी की गई, जनपद में कही से भी घटतौली या कम राशन वितरण करने की सूचना नही मिली, हां कुछ दुकानो पर भीड़ जमा होने की षिकायते मिली, जिसपर खुद जिम्मेदार लोगो ने ही राशन की दुकानो पर व्यवस्था बनाने में सहयोग किया, सरकार द्वारा निषुल्क राशन पाकर कार्डधारक भी संतुष्ट दिखाई दिये, और कार्डधारको ने प्रति यूनिट 5 किलो की दर से निषुल्क चावल मिलने की बात कही