कर्ज़ के बोझ तले किसान ने लगाई फांसी

0
299

 

 

 

बैंक कर्ज के बोझ तले एक ओर किसान ने फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली, मामला अफजलगढ़ क्षेत्र के रसूलाबाद गांव का बताया जा रहा है आरोप है कि कर्ज न चुकाने की स्थिति में बैंक अधिकारी लगातार दबाब बना रहे थे, जिससे परेशान किसान ने अपनी जीवन लीला ही समाप्त कर ली, दअरसल गांव निवासी बलवीर सिंह ने साल 2014 में पंजाब नेशनल बैंक से 3 लाख का कृषि ऋण लिया था, जानकारी है कि शुरुआत में खाता नियमित चला लेकिन कर्जधारक की बीमारी के चलते मौत हो जाने के बाद उसकी जमीन के बटवारे के साथ कर्ज भी चोरो बेटो पर पड़ गया, और कर्ज की राशि भी बढ़कर चार लाख रूप्यें हो गई, आरोप है कि कर्ज जमा करने के लिये बैंक अधिकारी गांव पहुंचे और मृतक कर्जधारक के पुत्र संजय तथा विक्टर पर दबाब बनाने लगे, जिससे क्षुब्ध विक्टर घर से बिना बताये निकल गया जिसके बाद 42 वर्षीय विक्टर का षव आम के पेड़ से लटका मिला, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाकर पीएम के लिये भिजवाया है परिजनो को आरोप है कि बैंक अधिकारियों के लगातार बढ़ते दबाब से परेशान होकर ही विक्टर ने आत्महत्या की है