कबाड़ी मार्केट बंद होने से रोज़गार के लिए परेशान मज़दूर

0
404

नजीबाबाद में तहसील रोड पर स्थित कबाड़ी मार्केट पिछले लगभग 3 महीने से बंद हैं। जिसके कारण कबाड़ी मार्केट से जुड़े ठेली वाले, रेहड़ी वाले और मजदूर रोजगार से बहुत परेशान हैं और उन्हें अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि मार्केट में जो सही और लीगल काम हैं उसकी परमिशन प्रशासन को देनी चाहिए जिससे मजदूरों को उनकी दिहाड़ी मिलती रहे और उनके परिवार का खर्च चलता रहे। वहीं समजासेवी हाजी दिलशाद का कहना है कि मार्केट में एक कमेटी कायम होनी चाहिए जिसकी निगरानी में मार्केट का सारा लीगल काम चलता रहे इससे प्रशासनिक अधिकारियों को भी कोई परेशानी नही होगी।

Leave a Reply