कपिल देव अग्रवाल ने किया किसान मेले का उद्घाटन

0
271
बिजनौर के आईटीआई परिसर में किसानों के मसीहा कहे जाने वाले चैधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर किसान सम्मेलन और किसान मेले का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में पहुंचें स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री और व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग उत्तर प्रदेश के प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित और फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया और चैधरी चरण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि भी अर्पित की, मेले में कृशि, पशु पालन, मत्स्य, उद्यान, खादी ग्रामोद्योग, कृशि यंत्र, बीज एवं दवाईयों के स्टाॅल्स भी लगाये गये, स्टाॅल्स का राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल और जन प्रतिनिधियों द्वारा निरीक्षण भी किया गया, इस दौरान आत्मा योजना के अन्तर्गत किसन दिवस में जिले के प्रगतिषील किसानों को प्रषस्ति पत्र, पुरूस्कारित धनराषि के चेक और शाॅल ओढ़ाकर सम्मनित भी किया गया, साथ ही कपिल देव अग्रवाल ने चैधरी चरण सिंह के योगदान के बारे में भी लोगों को जानकारी दी, इस दौरान कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष साकेंद्र प्रताप चैधरी, विधायिका सूची चैधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष शुभाष वाल्मीकि, जिलाधिकारी रमाकांत पाण्डेय, चांदपुर विधायक कमलेष सैनी, पुलिस अधीक्षक डाॅ धर्मवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सहित उपजिलाधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, अन्य प्रशासनिक अधिकारी, जन प्रतिनिधि तथा भारी सख्या में किसान बंधु मौजूद रहे।

Leave a Reply