एम्बुलेंस सेवा ठप कर कर्मचारी हड़ताल पर

0
311

बकाया मानदेय देने और नए कर्मचारी न रखने की मांग को लेकर एएसएस एंबुलेंस कर्मियों ने रविवार रात 12 बजे से 108 व 102 एम्बुलेंस सेवा को ठप कर चक्का जाम कर दिया और एम्बुलेंस वाहनों को अफज़लगढ़ सीएचसी में खड़ा कर दिया। जानकारी के अनुसार एम्बुलेंस कर्मचारियों के चक्का जाम होने से प्रदेश भर में करीब ढाई हज़ार से अधिक एंबुलेंस खड़ी हो गई हैं।

कर्मचारियों का कहना है कि एंबुलेंस की एएलएस सेवा नई कंपनी को सौंपी गई है और यह नई कंपनी नए सिरे से भर्ती कर रही है। जिसके कारण पहले से कार्यरत कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे हैं। एम्बुलेंस कर्मचारियों की मांग है कि कर्मचारियों का समायोजन किया जाए, समाज कार्य, समान वेतन दिया जाए और उन्हें एनआरएच में शामिल  किया जाए। कर्मचारियों  ने चेतावनी देते हुए कहा कि तीन दिन से शांतिपूर्ण धरना चल रहा था यदि शीघ्र ही उनकी मांगे न सुनी गई तो वह आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।