इबादत में बिताये रमज़ान का पाक महीना—शहर इमाम

0
278

 

 

इबादत के पाक महीने रमज़ान माह के मद्देनज़र धामपुर कोतवाली परिसर में पुलिस क्षेत्राधिकारी महावीर सिंह रजावत की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक बुलाई गई, बैठक में नगर क्षेत्र के गणमान्य लोगो को बुलाकर रमजान माह में आने वाली समस्याओं को लेकर विचार विमर्श किया गया, साथ ही रमजान माह के दौरान व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखने के लिये भी सुझाव लिये गये, रमजान माह में जहां बिजली पानी और सफाई व्यवस्था को दुरूस्त रखने के लिये नगरपालिका सभासदो ने आश्वासन दिया वहीं लोगो ने मेन बाजार में ई-रिक्षा के प्रवेश पर रोक की मांग की, पुलिस क्षेत्राधिकारी ने आगामी 1 जून से ईद तक नगर के मुख्य बाजार में भीड़ को देखते हुए ई-रिक्षा के प्रवेश पर रोक लगाने की बात कही, इस मौके पर शहर ईमाम मुफ़्ती कमर ने मुस्लिम समाज के लोगो से रमजान माह पूरी सिद्दत से इबादत करने का आहवान किया साथ ही बुराई के रास्ते को छोड़ अच्छाई की तरफ बढ़ने की सलाह दी, बैठक का संचालन सपा नगराध्यक्ष नसीम राणा और मास्टर अख्तर उल्ला खान ने संयुक्त रूप से किया, इस दौरान बैठक में हिन्दू युवा वाहिनी के मण्डल प्रभारी डा. एनपी सिंह, सरदार संतवत सिंह सलूजा, समाजसेवी रवि चैधरी, डा. कमाल अहमद, भाजपा नेता महेन्द्र धनौरिया, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष महमूद हसन कस्सार, जितेन्द्र गोयल, नगर जेई राहुल मौर्य सहित भारी संख्या में नगर क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे