आयुष्मान कार्ड धारक को अस्पताल से निकाला

0
274

 

 

 

 

 

 

प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी योजना आयुश्मान भारत को खुद स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और अधिकारी ही चूना लगाते दिख रहे है मामला रामपुर का है जहाँ आयुष्मान कार्ड धारक एक मरीज को जिला अस्पताल से बाहर निकालने का मामला सामने आया है आरोप है कि जिला अस्पताल स्टाफ ने मरीज को कही ओर इलाज कराने की बात करते हुए अस्पताल से बाहर निकाल दिया, जिसके बाद गरीब मरीज के समर्थन में कई सामाजिक संगठन और व्यापारी उतर आये और हंगामा कर दिया, जानकारी है कि रामपुर निवासी गरीब प्यारे लाल सैनी के पास केन्द्र सरकार का आयुश्मान कार्ड है प्यारे लाल पिछले तीन चार दिनो से जिला अस्पताल के प्राइवेट वार्ड में भर्ती था, कार्ड धारक होने के साथ प्यारे लाल सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में अपना इलाज निषुल्क करा सकता है लेकिन उसके बाद भी जिला अस्पताल के डाॅक्टर और नर्सो से उसे अस्पताल से बाहर निकाल दिया, मामले की जानकारी मिलने पर कई सामाजिक संगठन और व्यापारी पीड़ित के समर्थन में उतर आये और हंगामा कर दिया मामला सीएमओं तक पहंुचा तो सीएमओ ने तुंरत सीएमएस को प्यारे लाल का इलाज करने के निर्देष दिये, सीएमएस ने अपना और स्टाफ का बचाव करते हुए कहा कि पीड़ित ने षुरूआत में आयुश्मान कार्ड के बारे में जानकारी नही दी थी

Leave a Reply