आफत बनी बारिश, मासूम बच्ची की मौत, पूरा परिवार घायल

0
289

जनपद बिजनौर के स्योहारा क्षेत्र स्थित गांव फैजुल्लापुर में बीते 24 घण्टे से हो रही मूसलाधार बारिश आफत बनकर बरसी। भारी बारिश के चलते एक मकान का टीन शेड भरभराकर गिर गया जिसके मलबे के नीचे पूरा परिवार दब गया। हादसे में 04 लोग घायल हो गये जबकि एक मासूम बच्ची की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार गांव फैजुल्लापुर निवासी शहबाज़ पुत्र अब्दुल हमीद लगभग 5 वर्षो  से दूध की डेरी का संचालन कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे जिसके चलते वह कच्चे मकान में रहते थे। बताया जा रहा है कि डेरी टीन की चादरों से बनाई गई थी और उसके ऊपर भारी मात्रा में पुराली सुखाने के लिए रखी गई थी। बीते 24 घण्टों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते पुराली में  काफी पानी भर गया जिससे पुराली का वज़न बढ़ गया। पुराली का वज़न बढ़ने से टीन शेड इसका भार नही झेल पाया और भरभराकर गिर गया। जिस समय टीन शेड गिरा उस समय उसके नीचे शहबाज का पूरा परिवार सो रहा था जो टीन शेड के मलबे के नीचे दब गया। हादसे में परिवार के मुखिया शहबाज़ उनकी पत्नी तथा बच्चे घायल हो गये जबकि एक मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शहबाज़ की पत्नी को गंभीर हालत में मुरादाबाद रेफर किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई तथा थानाध्यक्ष ने भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहंुचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया।

Leave a Reply