आपसी मारपीट में एक की मौत

0
360

जनपद बिजनौर के नजीबाबाद थाना क्षेत्र मे को मामूली विवाद में एक पक्ष के लोग लाठी-डंडे लेकर दूसरे पक्ष पर हमला करने लगे जिसमें गुलाम नबी, जब्बार, सुहैल और शोएब गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन गंभीर हालत को देखते हुए गुलाम नबी को देहरादून के निजी अस्पताल में ले गए। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजन शव को लेकर जब साहनपुर पहुंचे तो उन्होंने पुलिस द्वारा आरोपियो पर मामूली धाराओं में केस दर्ज करने और कार्यवाही ने करने पर जमकर हंगामा किया। सूचना पर क्राइम इंस्पेक्टर सहित भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा और किसी तरह परिजनों को समझा-बुझाकर शांत किया। पुलिस ने परिजनों को आश्वासन देते हुए कहा की आरोपियो के खिलाफ कार्यवाही की जायगी। घटना पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी,ै जिसमें मारपीट लाइव कैद हो गई और किसी ने उसे सोसल मीडिया पर वायरल कर दिया। वहीं इस मामले में नजीबाबाद कोतवाल राधेश्याम का कहना है कि मामले में केस दर्ज कर लिया है, और हत्या की धाराएं बढ़ाकर मामले में कार्यवाही की जा रही है,साथ ही एक शख्स को हिरासत में ले लिया है मामले में विधिक कार्रवाई प्रचलित है