नवरात्रों पर जेल में हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल कायम

0
412

नवरात्र हिंदुओं के विशेष पर्व के मौके पर जेल में बंद हिंदू कैदियों के साथ कई मुस्लिम कैदीयो ने नवरात्र के व्रत रखकर जहां सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश कर रहे हैं तो वही व्रत रखकर पूजा अर्चना के दौरान ईश्वर से अपनी रिहाई के लिए प्रार्थना भी कर रहे हैं देखिए बिजनौर से एक खास रिपोर्ट। वीओ 1-ये है बिजनौर का जिला कारागार जिसमें कुल 1270 जेल में बंद कैदी सज़ा काट रहे है।यू तो नवरात्र हिंदुओं का विशेष पर्व माना जाता है लेकिन शारदीय नवरात्रि की अष्टमी तिथि में नवरात्र के पावन अवसर पर बिजनौर की जिला जेल में भी बड़े धूमधाम व हर्षाेल्लास के साथ नवरात्र का पर्व मनाया गया, जिला जेल में बंद 36 मुस्लिम महिलाऐ व पुरुष हिन्दू कैदियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर नवरात्र का व्रत रखकर हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की मिसाल पेश की है मुस्लिम कैदियों ने बिना किसी रोक-टोक भेदभाव के साथ मां दुर्गा की पूजा अर्चना में शिरकत करके सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश कर रहे है। जिला जेल में कैदियों के नवरात्र के व्रत रखते ही चारों तरफ मुस्लिम कैदियों की सराहना व प्रशंसा की जा रही है।

Leave a Reply