आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को दिया गया प्रशिक्षण

0
298

स्योहारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की टीम द्वारा डबाकरा हाॅल में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों और आशोओं के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं और डोर-टू-डोर सर्वे का प्रशिक्षण दिया गया।
दरअसल 7 सितम्बर से 16 सितम्बर तक ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया जाना है। जिसके चलते कार्यकत्रियों को प्रषिक्षण दिया गया। आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों और आशाओं द्वारा जागरूकता कार्यक्रम के दौरान बुखार से पीड़ित, मलेरिया डेंगू से ग्रसित लोगों की पहचान, 0 से 02 वर्ष तक के टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों और गर्भवती महिलाओं का सर्वे कर उन्हें जागरूक किया जायेगा। साथ ही 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोग जिन्हे वैक्सीन नही लगी है उनका भी सर्वे कर जागरूक किया जायेगा।
प्रशिक्षण शिविर का आयोजन स्योहारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डाॅ0 जुनैद अंसारी के नेतृव्व में किया गया। वहीं  इस मौके पर ब्लाॅक के कार्यक्रम प्रबन्धक प्रमोद कुमार सहित अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply