अष्टमी पर सूने रहे मंदिर

0
258

नवरात्रो की अष्ट्मी पर जहां सुबह सवेरे से ही मंदिरो में मा के दर्शन करने वाले और प्रसाद चढ़ाने वाले भक्तो का तांता लगा रहता था, वही लाॅकडाउन के चलते इन मंदिरो पर ताला जड़ा दिखा, नगीना के प्राचीन मां कालियांवाला मंदिर में का प्रांगण भी सूना दिखा, लाॅकडाउन के चलते जहां मंदिर बंद रहा वहीं लोग भी घरो से नही निकले, लोगो ने घरो पर पूजा अर्चना कर मां दुर्गा की आरधना की और समाज व मानवता की सुरक्षा के लिये मंदिर जाने से परेहज दिखाया, हर साल नवरात्रो में इस मंदिर में जहां हज़ारो श्रद्धालु आते थे, सप्तमी अश्टमी और नवमी पर मंदिर परिसर में पैर रखने की जगह नही मिलती थी वहीं लाॅकडाउन के चलते इस मंदिर में दूर दूर तक इंसान तो क्या परिंदा भी नजर नही आया

Leave a Reply