अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे भाकियू कार्यकर्ता

0
245
गाज़ीपुर बाॅर्डर पर चल रहे किसानों के धरने में हुई मारपीट की घटना के बाद भाकियू कार्यकर्ताओं ने जनपद बिजनौर के समस्त थानो पर धरना दिया। जिसके तहत धामपुर में भी थाना कोतवाली के सामने भाकियू कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गये। भाकियू कार्यकर्ताओं का आरोप है कि किसानों का धरना शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा था। इसी बीच बीती शाम भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता धरना स्थल पर पहंुचे और किसानों के साथ मारपीट की। भाकियू कार्यकर्ताओं का कहना है कि एक तो भाजपाईयों ने किसानों के साथ मारपीट की और किसानों के विरूद्ध ही मुकदमा दर्ज कर लिया गया। भाकियू नेता दुष्यंत राणा ने बताया कि किसान जब भाजपाईयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने पहंुचे तो उनकी कोई सुनवाई नही की गई। भाकियू नेता का कहना है कि राष्ट्रीय आह्वान पर ये धरना तब तक नही चलेगा जब तक उनकी मांगे पूरी नही हो जाती।
उधर स्योहारा में भी भारतीय किसान यूनियन के नेता चैधरी गजेन्द्र सिंह टिकैत के नेतृत्व में किसान धरने पर बैठ गये। भाकियू नेता चैधरी गजेन्द्र सिंह टिकैत ने कहा कि भाजपा के गुंडो ने गाज़ीपुर बाॅर्डर पर किसानों के साथ जो मारपीट की है उसके खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए। भाकियू नेता का आरोप है कि पुलिस उल्टा किसानों के खिलाफ ही कार्यवाही कर रही है जिसके चलते राष्ट्रीय आह्वान पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया है।