अतिक्रमण पर चलेगा धामपुर पुलिस का डंडा

0
285
धामपुर षहर के चैराहो और मेन मार्केट को अब रोजाना के लगने वाले भीशण जाम से निजात मिल सकती है नगर के चैराहो और मेन बाजार को जाम मुक्त करने के लिये आज धामपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी महावीर सिंह रजावत ने कोतवली में नगर के व्यापारियों से साथ बैठक की, बैठक के दौरान उन्होने व्यापारियों से अपनी दुकानो के बाहर अतिक्रमण न करने की हिदायत दी, साथ ही नगर के चैराहो पर फल सब्जी के ठेले लागने वाले लोगा और डग्गामार वाहन चालको को भी आगाह करते हुए अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी, इसके अलावा उन्होने पाॅलीथीन और प्लास्टिक थर्माकोल के सामानो पर भी पूर्णत इस्तेमाल बंद करने की हिदायत देते हुए जल्द ही चैकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करने की बात कही, इसके अलावा धामपुर पुलिस ने यातायात नियमो का सख्ती से पालन कराने के लिये नियमित तौर पर वाहन चेैकिंग अभियान चलाने की भी बात कही, बैठक के दौरान उन्होने व्यापारियों की दिक्कते जानी और उनके सुझाव भी लिये, इस मौके पर बैठक में कोतवाली प्रभारी अरविंद मोहन षर्मा, नगरपालिका चेयरमैन राजू गुप्ता, रवि चैधरी, आर के आर्य सहित भारी संख्या में व्यापारी और दुकानदार षामिल रहे