हैल्प लाईन सोसाईटी ने जरूरत मंदो को बांटे लिहाफ

0
262

 

 

 

 

 

स्योहारा में हैल्प लाईन सोसाइटी के तत्वाधान में लिहाफ वितरण समारोह का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के दौरान नगर क्षेत्र के जरूरत मंद लोगो को सर्दी में राहत पहुँचाने हेतू लिहाफ वितरित किये गये, कार्यक्रम में पहुंचे धामपुर विधायक अषोक कुमार राणा, नगरपालिका चेयरमैन अख्तर जलील और अतिथियों ने जरूरतमंद लोगो को लिहाफ वितरित किये, लिहाफ वितरण समारोह में चैधरी फहीमुर्रहमान, डाॅक्टर रिसालत हुसैन, डा. एचएस कालरा, डा. यज्ञदत्त, असजद चैधरी शेंकी रस्तौगी, बाबा जैन सहित भारी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे